शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में नवीन कौशल का विकास किया जाकर उन्हें तनावमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है
सैलाना। सैलाना के शासकीय सीएम राइज़ उत्कृष्ट विद्यालय में 20 अप्रैल से 29अप्रैल तक दस दिन जनजाति कार्य विभाग, उसके नॉलेज पार्टनर पीरामल फाउंडेशन और सहायक आयुक्त रंजना सिंह के निर्देशन में सह्रदय ,सीखें ,सृजन करें एवं समाज से जुड़े, थीम पर समर कैंप लगाया जा रहा है।
कैंप का शुभारंभ प्राचार्य वीरेंद्र मिण्डा, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शैलजा दवे, कैंप मार्गदर्शक राजेश सोनी, मानसिंह डामोर द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर की शुरुआत प्रति दिवस योग, प्रार्थना और ध्यान से हेमंत व्यास के निर्देशन में की जाती है। शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में नवीन कौशल का विकास किया जाकर उन्हें तनावमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा इन दिनों में होने वाली गतिविधियों से विद्यार्थी किस प्रकार सक्रिय भागीदारी से अपने आप में बदलाव ला सकते हैं, विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही हर्षोंउल्लास और आनंद के साथ कैंप में सहभागिता करने को कहा गया।

समर कैंप नोडल अधिकारी श्रीमती जयश्री शर्मा और सहायक नोडल अधिकारी पूनम व्यास ने कैंप में प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अंदर की आवाज, बाहर की कहानी, अपनी संस्कृति, भावनाओं की समझ, कला कौशल, सक्रिय नागरिकता, शारीरिक एवं मानसिक विकास, हमारा समुदाय हमारी जिम्मेदारी, आज के सपने कल की उड़ान, डिजिटल लिटरेसी, मेरे दस्तावेज मेरी जागरूकता विषयों पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिए प्रतिदिन गायन,नाटक, खेल, नृत्य, कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है। अर्जुन पंवार, सुशील श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा, सोनम सेंगर, शर्मिला सोलंकी, इन्दू शर्मा, ज्योति चंडालिया, मुकेश मालवीय, अभिधा सोलंकी, शरद शिकारी, भंवर नागर, अंशुल राय, तुलसी मालवीय, रुद्रेश देराश्री, अर्चना जोशी, कंकू ओहरी, बबीता परमार, आनंद मइडा और सभी शिक्षक शिविर को सफल बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे है।

Author: MP Headlines



