सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना की जन भागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष श्री दिनेश कुमावत “आसरा” की अध्यक्षता, पदेन उपाध्यक्ष सैलाना अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष जैन, समिति सदस्य श्री संतोष धाभाई, श्री ईश्वर कुमावत, विधायक प्रतिनिधि श्री पूनमचंद चौहान तथा जनभागीदारी समिति सचिव प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री दिनेश कुमावत आसरा एवं समिति सदस्यों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार से भवन तक के मार्ग पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था हेतु खंबे लगाने, विद्यावन में काली मिट्टी डलवाने परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था एवं नवनिर्मित भवन में पंखे लगाने पर सहमति दी।

वहीं अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष जैन ने महाविद्यालय की नई बिल्डिंग में छात्र हित में वाटर कूलर एवं पंखों की व्यवस्था नगर की बैंकिंग एवं अन्य संस्थाओं से मिलकर करवाने हेतु प्राचार्य से अनुरोध किया। प्राचार्य एवं समिति सचिव डॉ. जैन ने समिति के समक्ष महाविद्यालय में नवनिर्मित भवन, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ,विधायक महोदय के सहयोग से विधायक निधि से प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं हेतु उपलब्ध कराई गई पुस्तकों का समिति को अवलोकन कराया। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं हेतु विधायक निधि से प्राप्त पुस्तकें देखकर जन भागीदारी समिति सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की । समिति ने महाविद्यालय में निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं निर्माण कार्य में गति लाने के लिए निर्माण एजेंसी को पत्र लिखने की अनुशंसा की।
जनभागीदारी समिति द्वारा विद्यार्थी एवं महाविद्यालय हित में विभिन्न कार्यों हेतु प्रस्तावित राशि का अनुमोदन भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “वन्या” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं समिति के कार्यों का संक्षिप्त लेखा-जोखा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर पी पाटीदार ने समिति सदस्यों के सम्मुख रखा। इस अवसर पर पोषक शाला प्राचार्य श्री वीरेंद्र मिण्डा, वित्त समिति सदस्य डॉ. अशोक रावत, डॉ. हरिओम अग्रवाल, मुख्य लिपिक श्री लक्ष्मण भंवर सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।

Author: MP Headlines



