MP Headlines

ग्राम काचरिया चौपाटी पर बाइक को टक्कर मारकर कुएं में गिरी कार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, इको वाहन में सवार सभी रतलाम जिले के

  • वाहन में महिलाओं और बच्चों समेत 10 से 11 लोग सवार थे
  • सभी अंतरी माता के दर्शन करने जा रहे थे
  • इको वाहन में सवार सभी रतलाम जिले के

मंदसौर । मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम काचरिया चौपाटी पर दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। कार में 10 से 11 लोग लोग सवार थे, जो अंतरी माता के दर्शन करने रतलाम जिले से निकले थे। हादसे में टक्कर लगने वाले मोटरसाइकिल सवार गोबर सिंह निवासी आबाखेड़ी है।  कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे हादसे में घायल होने वाले लोगों की भी मौत हो गई है। कार रतलाम जिले के गांव जोगी पिपलिया की है। और उसमें सवार सभी सवारिया बड़ावदा थाने के गांव खोजन खेड़ा के कीर समाज के लोग हैं।

बचाने की कोशिश में गई जान

कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदे 40 वर्षीय मनोहरसिंह निवासी दोरवाड़ी की भी कुए में ही मौत हो गई है।युवक ने कार सवारों को बचाने की कोशिश की। वह कुएं में कूद गया लेकिन गैस रिसाव के कारण उसका भी दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना स्थल पर पहुंचे जगदीश देवड़ा

हादसे की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी जिले के आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों और वाहन को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। हादसे का शिकार होकर घायल हुए कार सवार शख्स मुकेश को इलाज के लिए मंदसौर के जिला अस्पताल लाए गए। मुकेश ने बताया कि कार में 10 से 11 लोग सवार थे। इनमें 4 महिलाओं और दो बच्चों के साथ अन्य पुरुष सवार थे। हादसे का शिकार सभी लोग अंतरी माता के दर्शन करने जा रहे थे।

पुलिस और प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओपी, थाना प्रभारी और एसडीएम सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी चल रही थी।

3  को भेजा अस्पताल

कुएं में से एक महिला, एक छोटी बच्ची और एक किशोर को जिंदा निकाला गया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बाकी लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। । वे उन्हेल से नीमच जा रहे थे

दुर्घटना में प्रशासन ने की 10 मौतों की पुष्टि

मृतकों के नाम…

1 – मनोहर सिंह – (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर

2 – गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर

इको वाहन सवार –

3. कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम

4. नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम

5. पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

6. धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

7. आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

8. मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

9. मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

10. राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp