MP Headlines

सैलाना में रक्षा समिति की बैठक: साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों पर जोर

सैलाना। सैलाना के थाना परिसर में आयोजित रक्षा समिति की बैठक में एसडीओपी नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को साइबर फ्रॉड और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

साइबर फ्रॉड से बचाव के टिप्स

एसडीओपी नीलम बघेल ने सदस्यों को मोबाइल पर आए अनजान लिंक पर क्लिक न करने और अनजान व्यक्ति को मोबाइल न देने की सलाह दी। उन्होंने साइबर अपराधों से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी दीं।

यातायात नियमों का पालन जरूरी

बैठक में यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क दुर्घटना में पीड़ित की जान बचाने पर सरकार की तरफ से 5000 रुपये का इनाम दिए जाने की जानकारी दी गई।

गुड सेमेरिटन योजना: जान बचाने का अवसर

एसडीओपी नीलम बघेल ने कहा कि गुड सेमेरिटन योजना से आप अधिक से अधिक लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित की जान बचाने पर सरकार की तरफ से पुरस्कार दिया जाता है।

सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह

एसडीओपी नीलम बघेल ने पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे छोटी-मोटी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही वाहन चालकों से ओवरलोडिंग न करने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया गया।

बैठक में उपस्थित

बैठक में नगर रक्षा समिति सहित, आसपास के गांव से रक्षा समिति के सदस्य और पुलिस स्टाफ उपस्थित था।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *