जिला पंचायत उपाध्यक्ष निनामा ने ग्राम डूंगरा पूजा में बन रही सड़क का निरीक्षण कर कहां – निर्माण घटिया

सैलाना/रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि पैर की ठोकर से सड़क उखड़ने लग गई। संबंधित ठेकेदार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बन रही सड़क में बेहद घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिसकी पोल उस समय खुल गई जब जिला पंचायत के उपाध्यक्ष के केसू निनामा इसका निरीक्षण करने पहुंचे। सैलाना तहसील  के ग्राम डूंगरपुंजा में यहां पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत डामर रोड बन रही थी, लेकिन इसकी मोटाई बेहद कम थी और पैर की ठोकर से ही सड़क उखडने लग गई। जिसको लेकर उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए, ओर संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत कराया।

दरअसल रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा के डूंगरा पूजा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत डामर सड़क बन रही थी। यहां पर ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर पतली परत चढ़ाकर सड़क बनाई जा रही थी। इस रोड से गुजर रहे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने रोड का निरीक्षण किया तो इसमें भारी भ्रष्टाचार और खामियां मिली। यहां पर उन्होंने देखा कि पैर की ठोकर से ही डामर उखड़ रहा है वही नीचे धूल भी नहीं हटाई गई थी। जिसको लेकर उन्होंने यहां पर आपत्ति दर्ज कराते हुए रोड ठेकेदार को सड़क की गुणवत्ता सुधारने की बात कही। इसके साथ उन्होंने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया।

श्री निनामा ने बताया कि जो यहां पर रोड बन रहा था वह बेहद घटिया स्तर का था जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है यहां पर डामर की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी साथ ही पैर की ठोकर से ही सड़क उखड़ रही थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदारों के द्वारा घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से चंद दिनों में ही यहां सड़क के उखड़ रही है लेकिन इस मामले में संबंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और सड़क की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp