सैलाना। गत दिवस रतलाम जिले के रावटी क्षेत्र में मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूलों की समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला में पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशू निनामा ने की। इस अवसर पर बीआरसी अधिकारी, क्षेत्र के मिडिल स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकगण और अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चर्चा की गई। श्री निनामा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा, “बच्चों को केवल पास कराना या अधिक अंक दिलाना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और कौशल विकास पर भी ध्यान देना आवश्यक है। बच्चों के मन से डर निकालना बहुत जरूरी है, तभी वे आगे बढ़कर माता-पिता और विद्यालय दोनों का नाम रोशन कर सकेंगे।

Author: MP Headlines



