“समर कैंप विद्यार्थियों के विकास का बहुउद्देशीय आयाम है” – एसडीएम जैन

सैलाना। शासकीय सीएम राइज़ उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सैलाना में  10 दिवसीय समर कैम्प का समापन सैलाना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नीलम बघेल के आतिथ्य  में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों  के द्वारा  मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य वीरेन्द्र मिण्डा, व्याख्याता शैलजा दवे, कैंप मार्गदर्शक राजेश सोनी, मुख्य परामर्शदाता मानसिंह डामोर आदि के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री मनीष जैन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में बहुगुणी शारीरिक एवं मानसिक विकास करती है उनमें सहयोग की भावना आती है ये सभी विद्यालयों में समय समय पर होना चाहिए ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ सह गतिविधियों के माध्यम से अपना संपूर्ण विकास कर सके। एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल ने कहा कि आपने जो भी इस कैंप में सीखा है उसे अपने दैनिक जीवन का भाग बनाये और सायबर अपराध हो रहें हैं उनके प्रति सभी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें।

संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिण्डा ने कहा कि जनजाति कार्य विभाग में  पीरामल फाउंडेशन के सहयोग  से आयोजित गतिविधियों में प्रतिदिन विद्यार्थियों को तनावपूर्ण वातावरण से दूर ले जाकर आनंद का अनुभव करवाया गया। इस अवसर पर दस दिनों में की गई गतिविधियों के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के करकमलों  से प्रमाण पत्र और मेडल से पुरस्कृत किया गया एवं सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। प्रतिदिन आयोजीत विभिन्न गतिविधीयों में समर कैम्प का प्रारंभ हेमन्त व्यास के द्वारा विभीन्न योग एवं प्राणायाम से होता था।
समर कैंप नोडल अधिकारी श्रीमती जयश्री शर्मा ने कहा कि यह कैम्प समर कैम्प 2025 “सहदय: सीखे, सृजन करें समाज से जुड़े ” के नाम से आयोजित किया गया। जिस में विद्यार्थियों को रचनात्मक, सहयोग, संचार, अनुकूलता, टीमवर्क समस्या, समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता और नेतृत्व जैसे जीवन कौशल की विकासात्मक गतिविधियां की गई।

शिविर में अर्जुन पंवार, भूपेश श्रीवास, मयंक जैसवाल, नेहा लोहार, रीता गुप्ता, सीमा शर्मा, राज्यपाल सिंह, घनश्याम शेखावत, निशरीन हुसैन, सोनम सेंगर, ममता पाटीदार, कल्पना जोशी, नमिता चौरडिया, ज्योति चंडालिया, विक्रम राठौर,  मुकेश मालवीय, विक्रम अंजना, अन्नपूर्णा मालवीय, अभिधा,  नागर, अंशुल, आनंद, प्रिया और सभी शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मानसिंह डामोर और आभार प्रदर्शन सहायक नोडल अधिकारी पूनम व्यास द्वारा किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp