MP Headlines

एमडीएमए ड्रग की तस्करी: दो लाख की एम डी ड्रग और पल्सर बाइक जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के  खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत सैलाना पुलिस ने बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। सैलाना पुलिस ने अवैध  MDMA  की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रु मूल्य की 20 ग्राम  MDMA  और तस्करी में प्रयुक्त की जा रही पल्सर बाइक जब्तकी गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एस.डी.ओ.पी सैलाना नीलम बघेल के मागर्दशन मे थाना प्रभारी सैलाना निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर रतलाम बांसवाडा रोड धामनोद फन्टा सैलाना जिला रतलाम से आरोपीगण अफरोज पिता वाहिद खां मेव निवासी ताजपुर जिला उज्जैन व युनुस पिता निसार खां निवासी कुशलगढ थाना पिपलोदा जिला रतलाम की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MDMA ड्रस कुल वजन 20 ग्राम किमती 2,00,000 रूपये मिला। जिसकी पहचान व  तोल की कार्यवाही उपरान्त आरोपीगण से मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स कुल वजन, 20 ग्राम  किमती 2,00,000 रूपये का जप्त किया गया ।


आरोपीगण के विरुद्ध थाना सैलाना पर अप  क्र 191/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे आरोपीगण से जप्त मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे मे पुछताछ करने पर अन्य आरोपी इमरान पिता राजु खां मेव निवासी ग्राम हतनारा थाना पिपलौदा तथा समीर पिता मुख्तीयार निवासी हतनारा थाना पिपलौदा को देने जाना बताया एवं अन्य साथियो के बारे में भी पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण को आज न्यायालय में  पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । 


गिरफ्तार आरोपी
01. अफरोज पिता वाहिद खां मेव निवासी ताजपुर जिला उज्जैन
02. युनुस पिता निसार खां निवासी कुशलगढ थाना पिपलोदा जिला रतलाम

अन्य आरोपी –
01. इमरान पिता राजु खां मेव निवासी ग्राम हतनारा थाना पिपलौदा
02. समीर पिता मुख्तीयार निवासी हतनारा थाना पिपलौदा

जप्त शुदा मश्रुका- मादक पदार्थ MDMA ड्र्स कुल वजन 20 ग्राम किमती 2,00,000 रूपये तथा 01 बजाज पल्सर मोटर साईकल बिना नम्बर की किमती 1,00,000 रुपये कुल  किमती 3,00,000/- रुपये


मुख्य भूमिका
अवैध मादक पदार्थ जब्त करने में  निरी. सुरेन्द्रसिंह गडरिया थाना प्रभारी पुलिस थाना सैलाना, उनि आरपी सारस्वत, सउनि शिवजी यादव, प्रआर 151 हेमन्त जाट, प्रआर 482 महेन्द्र सिंह, आर 668 मुकेश मेघवाल, आर 638 विजय मोहनिया, आर 752 तुफान भुरिया, आर 1186 भारत अलावा, आर 727 दिनेश पाटीदार, आर 1065 राजु निनामा  की सराहनीय भूमिका रही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *