सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना सब जेल में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिविल चिकित्सालय सैलाना की चिकित्सीय टीम ने 54 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इन बीमारियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया
– सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण
– रक्तचाप परीक्षण
– मधुमेह जांच
– टीबी स्क्रीनिंग
– एचआईवी परीक्षण
– हेपेटाइटिस परीक्षण
– रक्त जांच
आवश्यक उपचार एवं दवाईयां
चिकित्सीय टीम ने आवश्यक उपचार एवं दवाईयां प्रदान कीं। टीम में डॉ जितेंद्र जायसवाल, डॉ नितिन मेहता, श्री बबलू डामोर, श्री जयदीप सिंह पवार, श्री कैलाश यादव, श्री बी एन मचान, श्री शुभम कछवाए और सुश्री ज्योति परिहार शामिल थे।
चिकित्सीय टीम की भूमिका
चिकित्सीय टीम ने बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से बंदियों को आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गईं।

Author: MP Headlines



