सीएम राइज उत्कृष्ट के जनजाति वर्ग छात्र दिलीप ने लहराया परचम
सैलाना। सैलाना शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना का वर्ष 2025 का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 94% तथा 12वीं का 84% रहा जो कि गत वर्षो की तुलना में श्रेष्ठ रहा है। दसवीं में कुल 63 छात्रों में से 59 छात्र उत्तीर्ण रहे जिनमें से 46 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में भी कुल 57 छात्रों में से 48 छात्र उत्तीर्ण रहे जिसमें से 37 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के दोनों परीक्षाओं में कुल 78 % छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र दिलीप राजू मईड़ा ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 459 अर्थात 92% और 12वीं में विशाल संजय शर्मा ने 500 में से 425 अर्थात 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी परीक्षा में अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी विषयों का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। श्रेष्ठ परिणाम हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मनीष जैन, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया ।

सांदीपनि विद्यालय में साहिल शाह प्रथम स्थान पर रहा, वही प्रतिक राठौर दुसरे स्थान पर रहा
रतलाम जिले के सैलाना नगर के सांदीपनि विद्यालय बायपास रोड सैलाना का 2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बहुत अच्छा रहा, इस वर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 92% रहा जिसमें विद्यालय की छात्रा निशा शर्मा द्वारा 500 में से 471 रन प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया गया।

कक्षा दसवीं के उत्तीर्ण कल 90 विद्यार्थियों में से 72 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 81 % रहा विद्यालय के छात्र साहिल शाह द्वारा 84.4 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं में गणित संकाय का परीक्षा परिणाम 100% रहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री गिरीश सारस्वत एवं समस्त स्टाफ द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
विंध्याचल एकेडमी की छात्रा गीता मालवीय 92% से गौरवान्वित हुई
सैलाना नगर की निज संस्था के विद्यार्थियों ने भी बाजी मारी विंध्याचल एकेडमी सैलाना एमपी बोर्ड का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की जिसमें विद्यालय की छात्रा गीता श्री पिता आनंद मालवीय 92%, सलोनी पिता देवीदास बैरागी ने 90% एवं मीना पिता रामगोपाल पाटीदार ने 75 % अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की जिसके लिए संस्था प्राचार्य श्रीमती रोजीना विलियम, एवं संस्था संचालक श्रीमती संगीता शिकारी ने समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देकर हर्ष व्यक्ति किया।

पीएम श्री एकीकृत कन्या शाला का परिणाम उत्कृष्ट रहा,
स्नेहा पंवार ने 94 प्रतिशत तथा भूमिका पंवार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया
नगर के पीएम श्री कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा। बहरहाल पीएम श्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का हाई स्कूल का परिणाम 96 प्रतिशत रहा, तो हायर सेकेंड्री का परिणाम 97 प्रतिशत रहा। दोनों ही कक्षाओं में क्रमशः स्नेहा पंवार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तथा भूमिका पंवार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में बाजी मारी। संस्था प्राचार्या सुनीता छजलानी ने बेहतर परिणाम की जानकारी देते हुए स्टॉफ और अधिकारियों का आभार माना वही उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया



Author: MP Headlines



