आमजन की सुरक्षा हेतु अ. भा. ग्राहक पंचायत ने पुलिस अधीक्षक से की सौजन्य भेंट
रतलाम / अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम नगर ईकाई द्वारा रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से सौजन्य भेंट कर उन्हें पत्र देकर आमजन की सुरक्षा हेतु मुद्दों पर चर्चा की गई| अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम, रतलाम नगर ईकाई के नगर अध्यक्ष राजेश व्यास ने मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में संभ्रांत समाज की छात्राओं व महिलाओं को नवयुवकों ने सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत छद्म नाम रखकर डांस क्लासेस संचालक व कोरियोग्राफर बनकर डांस सिखाने के नाम पर आर्थिक व शारीरिक शोषण किया, रतलाम शहर में भी पूर्व में डांस क्लास के संचालक द्वारा ऐसी ही घटना घटित की गयी थी व वर्तमान में भी शहर के मुख्य बाजारों व कॉलोनियों, गली मोहल्लों में ऐसी कई डांस क्लासेस संचालित की जा रही है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम ने निवेदन किया की ऐसे सभी डांस क्लास मे सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किये जावे एवं समस्त संचालकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाए जिससे शहर में महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार का अपराध नहीं हो सके। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत सह सचिव अनुराग लोखंडे, नगर पर्यावरण प्रमुख निलेश शुक्ला, नगर विधि प्रमुख वैभव बैरागी उपस्थित रहे| यह जानकारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रतलाम इकाई के प्रचार प्रसार प्रमुख नीरज बरमेचा ने दी|

Author: MP Headlines



