नेशनल लोक अदालत मे कई प्रकरणों का हुआ निराकरण

सैलाना। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को न्यायालय में आयोजित किया गया। लोक अदालत मे दो खण्ड पीठ में कुल 37 प्रकरणों का  निराकरण किया गया तथा 23 प्री लिटिगेशन के प्रकरण का निराकरण किया गया ।

न्यायाधीश गार्गी शर्मा की खंडपीठ में 10 प्रकरणो का निराकरण हुआ। एवं न्यायाधीश मोहित परसाई की खंडपीठ मे 27 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कुल 74 पक्षकारों को लाभ प्राप्त हुआ  तथा  6 लाख 88 हजार रूपये की राशि का सैटलमेंट हुआ। नेशनल लोक अदालत के तारतम्य में दोनों पक्षों को एवं परिजनों को आपसी राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया। तथा सभी राजीनामा करने वाले पक्षाकारो को एक-एक फलदारवृक्ष प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण  के लिए जागरूक किया गया।

प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। जानकारी के अनुसार राजीनामा होने पर शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ भी पक्षकारो को दिया  गया। न्यायालयों में प्रचलित मुकदमों के शीघ्र निराकरण हेतु लोक अदालत एक कारगर कदम है । यहा आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण किया जाता है तथा पक्षकारों को स्थाई समाधान मिलता है।

इस अवसर पर एस.बी.आई, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल, नगर परिषद सैलाना, धामनोद के भी अधिकारी एवं  न्यायालय कर्मचारी व अधिवक्तागण एवं आसपास गांव के पक्षकारगण आदि उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp