MP Headlines

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच की तिरंगा रैली के लिए समाज प्रमुखों, संस्था प्रमुखों को आमंत्रण

रतलाम 13 मई 2025 / देश के वीर सैनिकों का आत्मबल बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच, जिला रतलाम के तत्वावधान में 15 मई को निकलने वाली तिरंगा रैली की तैयारियां जोरशोर से जारी है। पैदल निकलने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए मंच द्वारा सभी समाज, संस्थाओं और प्रमुख लोगों सहित आम जन को आमंत्रण दिया जा रहा है।

तिरंगा रैली के संयोजक पूर्व महापौैर शेलेन्द्र  डागा ने बताया कि देश  की सुरक्षा मे दिन-रात एक करने वाले जाबाजों की होसला अफजाई और आत्मबल बढ़ाने के लिए  राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच ने 15 मई को शाम  05.30 बजे महलवाडा से तिरंगा रैली आयोजित की हे । इसका समापन भारत माता की भव्य आरती के साथ किया जाएगा। इस आयोजन में सभी समाजजन अपने इष्ट्व  मित्रों तथा सहयोगियो की सहभागिता करेंगे। पदयात्रा के रूप में तिरंगा रैली महलवाडा से आरंभ होकर पैलेस रोड़, डालू मोदी बाजार, गणेश देवरी , बजाज खाना, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल होते हुए घास बाजार पर भारत माता की आरती के साथ सम्पन्न होगी।

मंच द्वारा विभिन्न समाजों, संस्थाओं और प्रमुख लोगों को रैली का आमंत्रण दिया जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रैली सहसंयोजक निर्मल कटारिया एवं विप्लव जैन सहित समाज एवं संस्था सदस्य गण मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp