MP Headlines

श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पर बुद्ध पूर्णिमा मेला संपन्न, मेले में लाखों का व्यापार हुआ

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना  क्षेत्र में बुधवार को अडवानिया ग्राम के समीप शिवगढ़ रोड स्थित प्राचीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल और सरपंच जमना मईड़ा ने ग्रामीणजनों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले इस मेले में हर प्रकार की दुकान लगती है लाखों का व्यापार भी व्यापारियों द्वारा किया जाता है जिसमे  लाखों रू का व्यापार भी हुआ। ग्रामीण जन इस मेले में अपने सभी कार्य छोड़कर मेले में शिरकत करते हैं

ग्रामीण जनों की मेले में उमड़ी भीड़
मेले खूब हुआ व्यापार व्यापारियों द्वारा हर प्रकार की दुकान लगाई गई थी, जिसमे मनोरंजन के लिए बच्चों और बड़ों ने झूले, चकरी आदि का जमकर आनंद लिया। वही मेले में ग्रामीणों का मेल-मिलाप भी हुआ और जरूरी सामग्री की खरीदी भी की गई। दर्शनार्थियों के लिए जगह-जगह शीतल जल के प्रबंध किए गए थे।

जनपद अध्यक्ष के विचार

जनपद अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल ने कहा कि मेला ग्रामीण संस्कृति की एक पहचान है। यह मेले हमारी संस्कृति और एकता का उदाहरण हैं, जहां ग्रामीणजन एक ही स्थान पर विभिन्न ग्रामों से आए लोगों से मिल लेते हैं और आवश्यक खरीददारी भी कर लेते हैं।

मेले का महत्व श्री केदार ईश्वर महादेव के दर्शन एवं जलाभिषेक भक्तों द्वारा किया जाता है

यह मेला वर्ष में दो बार, वैशाख माह के कार्तिक पूर्णिमा को लगता है। लोग यहां पर भगवान भोलेनाथ श्री केदारेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर पर अभिषेक कर दर्शन-वंदन करते हैं।

कानून व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैलाना पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गढ़रिया मय दल-बल के साथ मेले की स्थिति का जायजा ले रहे थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp