सैलाना। समय पालन या नियमितता समृद्धि और विकास का रास्ता है, जिस व्यक्ति ने समय के साथ अपनी योजनाएं क्रियान्वित की उनके विकास को कोई नहीं रोक पाया। उक्त उद्बोधन प्राचार्य डॉ. आर पी. पाटीदार ने समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित विषय विशेषज्ञ व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए दिया।
जानकारी देते हुए डॉ. बालकृष्ण चौहान ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर के समाजशास्त्री डॉ. यशपाल व्यास ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से उपाधियों की उपयोगिता पर चर्चा कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना 100% देने की बात कही। उन्होंने कहा सिर्फ उपाधियां लेना उपलब्धि नहीं बल्कि उपाधियों द्वारा समाज का विकास करना उपलब्धि है।
समाजशास्त्र के सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉ. हरिकृष्ण बडोदिया ने समाजशास्त्र की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता बताते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में समाजशास्त्र की मांग है। इस अवसर पर स्नातकोत्तर कक्षा के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बालकृष्ण चौहान ने किया एवं आभार प्रोफेसर भूपेन्द मंडलोई ने माना।

Author: MP Headlines



