सैलाना। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सैलाना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्री राम जानकी मंदिर के सामने स्थित गोविंद कुंड (बावड़ी) की साफ सफाई की। यह कुंड राजा महाराजाओं द्वारा निर्मित एक पुरातात्विक महत्व का स्थल है।
पुरातत्व में पहचान है गोविन्द कुंड की
नगर का यह गोविंद कुंड जिसका निर्माण राजा महाराजाओं द्वारा किया गया था और यह पुरातत्व की एक महत्वपूर्ण पहचान है। इस कुंड से कई लोग पानी पीते थे और किसान खेतों में सिंचाई करते थे।
साफ सफाई और जीर्णोद्धार
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड सैलाना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इस कुंड की साफ सफाई की और सीडियों व उसमें गिरी गाद को निकाला। इस कार्य से कुंड को पुनः जीवित करने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जनपद अध्यक्ष श्रीमति कैलाशी बाई चारेल, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, जिला सह कार्यवाह मोहन राणा, धर्म जागरण जिला संयोजक भँवरलाल सिलावट, समाज सेवी नाथु लाल राठोड गणपत जाधव, समरथ भाभर, सैलाना विकास खंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा, पेसा एक्ट जिला समन्वयक दिनेश वसुनिया, पैसा ब्लाक समन्वयक अरुण पटेल, नवाकुर संस्था प्रमुख अमृत परिहार, सचिन कहार एवं परामर्श दाता विक्रम कुमार शर्मा, दिनेश कुमार गेहलोद, सुखराम निनामा, चरण सिंह खराडी, तथा सोनू जाट एव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य व समाज सेवी सी एम सी एल डी पी के छात्र छात्रा उपस्थित उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



