विधार्थी के साथ मारपीट करने पर छात्रावास अधीक्षक गुर्जर निलंबित

सैलाना। रतलाम जिले सैलाना नगर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना के छात्रावास अधीक्षक बजरंग गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि कुछ समय पूर्व उन्होंने विद्यार्थी लक्ष्मण डामोर के साथ मारपीट की थी।

आरोप और जांच
छात्रावास अधीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने विद्यार्थी के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत विद्यार्थी के पिता ने थाने में की थी। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना द्वारा किए गए पत्राचार और प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

निलंबन की कार्रवाई
आयुक्त जनजातीय कार्य सहसचिव म.प्र. स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल द्वारा छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री बजरंग गुर्जर का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य जिला रतलाम निर्धारित किया गया है।

नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता
निलंबन अवधि में श्री बजरंग गुर्जर को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह कार्रवाई केन्द्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 के नियम 3 के विपरीत पाए जाने के कारण की गई है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp