बेहताशा विधुत कटौती से परेशान जनता, नपं अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र, विधुत कटौती से सैलाना में जल संकट

सैलाना। नगर परिषद् सैलाना के अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने जिलाधीश राजेश बाथम महोदय (कलेक्टर) को पत्र लिखकर विधुत विभाग सैलाना द्वारा अनियमित विधुत कटौती के कारण सैलाना नगर में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी दी है।

मेंटनेंस के नाम पर विधुत कटौती की समस्या

विधुत विभाग सैलाना द्वारा लगभग पिछले एक माह से मैन्टेनेंस के नाम पर बिना किसी सूचना के दिन में लगभग 15 से 20 बार अनियमित विधुत कटौती की जा रही है। इससे नगर परिषद् सैलाना द्वारा संचालित वाटर फिल्टर प्लांट और पानी की टंकियों को भरने में परेशानी हो रही है।

विधुत कटौती के कारण उत्पन्न हो रहा जल संकट
नगर परिषद् सैलाना द्वारा कालिका माता मंदिर के पास स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित 03 पानी की टंकियों को भरकर नगर में जलवितरण कार्य किया जाता है। विधुत कटौती के कारण निकाय द्वारा समय पर पेयजल वितरण नहीं हो पा रहा है और आम जनता द्वारा निरंतर समय पर पेयजल की मांग की जा रही है।

अध्यक्ष नगर परिषद् सैलाना ने कलेक्टर से पत्र के माध्यम निवेदन किया है कि सैलाना नगर की विधुत व्यवस्था को सुचारू रूप से कियान्वित किये जाने हेतु विधुत विभाग सैलाना को आदेशित करने की कृपा करें, जिससे सैलाना नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से कियान्वित किया जा सकें।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp