यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चैकिंग की गई
रतलाम 16 मई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चैकिंग की गई, कमियां पाये जाने पर 59,500 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी ने बताया कि परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जावरा एवं ताल क्षेत्र में स्कूल बसों एवं यात्री बसों की चेकिंग कार्यवाही की गई। कुल 40 वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें स्कॉलर स्कूल जावरा की 2 बसों पर 30000 का जुर्माना विभिन्न धाराओं में किया गया।

ताल में यात्री बस पर 7500 का जुर्माना किया गया । जावरा में 2 यात्री बसों पर विभिन्न धाराओं में 22000 की चालानी कार्यवाही की गई। कर बकाया होने पर 1 बस की जब्ती कर थाने में रखवाया गया। बस संचालक द्वारा जब्ती में सहयोग नहीं करने पर बस को क्रेन की सहायता से जब्त कर थाने में रखवाया गया। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

Author: MP Headlines



