150 सिविल डिफेंस वोलेंन्टियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम 21 मई 2025/ आपदा के समय नागरिक सुरक्षा के लिए रतलाम जिले की जावरा तहसील मे 20 मई को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के नेतृत्व में नए 150 सिविल डिफेंस वोलेंन्टियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वोलेंटियर्स को हवाई हमले के दौरान बचाव कार्य, ब्लैकआउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, नागरिक सुरक्षा की 12 महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी, घायलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की विधि, आग की जानकारी एवं प्रथमोपचार, सीपीआर, रक्त बहाव को रोकना ऊंचे भवन से घायल को नीचे उतारने के तरीके आदि विषयों के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण प्लाटून कमाण्डर श्री ज्योति बघेल SDERF द्वारा वोलेंटियर को दिया गया। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण म एसडीएम जावरा, तहसीलदार जावरा, जनपद सीईओ तथा 150 सिविल डिफेंस वोलेंटियर मौजूद रहे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp