सैलाना। सर्वविदित ऑपरेशन सिंदूर के तहत रतलाम जिले के सैलाना नगर में आज ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में एक विशाल तिरंगा वाहन यात्रा का आयोजन सैलाना नगर के सर्वधर्म समभाव द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में जय कारो के साथ यह यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा ओशिन परिसर सैलाना से आरंभ हुई जो नगर के रंगवाडी मोहल्ला, शेखजी मोहल्ला, पैलेस चौराहा, गणेश मंदिर, सदर बाजार,पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर बस स्टैंड से भोई मोहल्ला होते हुए ओशिन परिसर में समाप्त हुई। यह आयोजन सर्वधर्म और सर्वसमाज की ओर से देश की भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए निकाली ,नगर के देश प्रेमी भाईयो ने इस विशाल तिरंगा वाहन रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
देशभक्तों ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम से पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया, वही ऐसे आयोजनों से देशभक्ति और एकता का संदेश फैलता है। यात्रा का उद्देश्य आप्रेशन सिंदूर में हमारे देश के सैनिको जवानों द्वारा सफलतापूर्वक आतंकियों के आतंक को समाप्त करने में सफलता हासिल की है।

Author: MP Headlines



