शेरपुर में श्रीमद् देवी भागवत संगीतमय कथा के दौरान शिव पार्वती विवाह का आयोजन हुआ

सैलाना। शेरपुर में 21 मई से चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् देवी भागवत संगीतमय कथा का वाचन कर रहे पूज्य गुरुदेव श्री अंबाजी धाम निपानिया जिला मंदसौर वाले के मुखारविंद से अमृतवाणी की वर्षा हो रही। कथा के पंचम दिवस में पूज्य गुरुदेव सरकार ने बताया कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का वृतांत सुनाया।

कथा में शिव पार्वती विवाह आयोजन में बैंड बाजे के साथ सर्व समाज समस्त ग्रामवासी आंबा द्वारा मायरा आया जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार धामेड़ी, भाजपा नगरअध्यक्ष बालाराम पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, सरपंच आशाराम परिहार, देवीलाल धनगर अन्य ग्रामीणजन दिखाई दिए।  दोपहर 3 बजे बारात श्रीकमलेश्वर महादेव मंदिर कमलाखेड़ा से समस्त ग्रामवासी द्वारा आई जिसमें वधु पक्ष राकेश पाटीदार ने बारातियों का स्वागत कर विवाह की  रस्म अदा की। और टोकन लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें 9 बालिकाओं द्वारा  क्रम से टोकन उठा कर उपहार के लाभार्थी परिवार बहादुर सिंह चौहान पिता शिवनारायण सिंह चौहान ने पानी कैम्पर अपने हाथों से वितरण कर आरती उतारी।

पूज्य गुरुदेव श्री अंबाजी धाम निपानिया समिति के अध्यक्ष अभय कुमार श्रीमाल, उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार डांगी सरसी वाले ने बताया कि धाम पर मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें अधिक से अधिक मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करे। एवं 26 मई 2025 को रात्रि 8 से दिव्य दरबार लगाया जाएगा जिसमें जिन भक्तों की अर्जी आएगी। उन्हें अपना नाम पिता का नाम लेकर मंच पर बुलाया जाएगा और समस्या का समाधान किया जाएगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp