वित्तीय अनियमितताओं के कारण रतलाम जिले के दो ग्राम पंचायत सचिवों को किया निलंबित

रतलाम/सैलाना। सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय के अनुसार ग्राम पंचायत सलवानिया और नारायणगढ़ के तत्कालीन सचिवों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के अपूर्ण रहने और वित्तीय अनियमितताओं के कारण की गई है।

कोदर सिंह कटारा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत सलवानिया एवं राजेंद्र सिंह मेईडा (उर्फ राजकुमार मेईडा) तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत नारायणगढ़, जनपद पंचायत सैलाना को मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के 4(1) (क) के तहत सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित सचिवों के नाम:
– कोदर सिंह कटारा, तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत सलवानिया
– राजेंद्र सिंह मईडा (उर्फ राजकुमार मईडा), तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत नारायणगढ़

निलंबन के कारण:
– ग्राम पंचायत सलवानिया में सीसी रोड निर्माण कार्य अपूर्ण रहने के कारण कोदर सिंह कटारा के विरुद्ध 3 लाख रुपये की वसूली राशि प्रतिवेदित की गई थी।
– ग्राम पंचायत खाखराकुंडी नयापाड़ा में सीसी रोड निर्माण कार्य अपूर्ण रहने के कारण राजेंद्र सिंह मईडा के विरुद्ध 10 लाख रुपये की वसूली राशि प्रतिवेदित की गई थी।

निलंबन अवधि के दौरान की व्यवस्था:
– निलंबन अवधि के दौरान दोनों सचिवों का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत रतलाम निर्धारित किया गया है।
– निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp