जून, जुलाई व अगस्त तक का राशन एक साथ ही मिलेगा, जून माह में वितरण किया जाएगा तीन माह का राशन

रतलाम। शासन द्वारा जून, जुलाई व अगस्त तक का राशन एक साथ ही जून माह में वितरण किया जाएगा मिलेगा‌। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 का राशन माह जून 2025 में पीओएस मशीन पर तीन बार बायोमेट्रिक सत्यापन उपरांत एक साथ वितरण किया जाएगा।

इस हेतु परिवार के शेष सदस्यों की ई केवाईसी अनिवार्य है। मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित सूचना से वितरित राशन सामग्री का मिलान किया जाएगा। राशन सामग्री प्राप्त करते समय पीओएस मशीन से जारी पर्ची दी जाएगी।

राशन सामग्री प्राप्त होने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कार्यालय अथवा संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp