प्याज फसल भी सड़ने के कगार पर
सैलाना। नियमित गिर रही मावठे की बरसात से क्षेत्र के किसान खांसे परेशान दिखाई दे रहे है। करीब एक माह से नियमित अंतराल मे तेज आंधी व ओले के साथ झमाझम गिर रही बारिश से खेत मे खड़ी प्याज की फसल को समेटने मे किसान को एड़ी से चोटी का जोर लगाने के बाद भी नाकाफी साबित हो रहा है। किसानों की किस्मत पर मौसम की प्रतिकूलता बाधा बनी हुई है।
कृषक किशोर पाटीदार बताते है कि करीब एक माह पूर्व ही प्याज की फसल पककर तैयार हो गई थी बावजूद इधर कंद फसल को निकालने का समय आया। उधर लगातार गिर रही बेमौसम बारिश से फसल सड़ने के कगार पर है वहीं जिनकी उपज संग्रहित करते समय पानी मे भीग गई वह कम दाम मे भी बेचने की मजबूरी बनी हुई है। बेमौसम बारिश किसानो के मुंह मे आए नवेले को छीन रही है।
कृषक अम्बाराम पाटीदार बताते है कि रबी फसल तकरीबन अप्रेल अंत तक तैयार होती है व किसान मई मे हकाई- जुताई करते है किन्तु लगातार बारिश से अधिकांश खेतो की हकाई जुताई बाकी है। कई खेतों मे नरवाई खड़ी है। मौसम की यही स्थिति रही तो बोवनी के समय किसान को दिक्क़तों का सामना करना पड़े़गा।

Author: MP Headlines



