सैलाना। जिले की सैलाना नगर परिषद ने स्वच्छ सैलाना सुंदर सैलाना अभियान के तहत दो नई इलेक्ट्रॉनिक कचरा गाड़ियों की शुरुआत की है। इन गाड़ियों का उद्देश्य घर-घर कचरा संग्रहण करना है, जिससे नगर को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाया जा सके।
नई गाड़ियों की विशेषताएं:
– इलेक्ट्रॉनिक कचरा गाड़ियां कचरा संग्रहण में मील का पत्थर साबित होंगी।
– इन गाड़ियों से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।

नागरिकों से अपील:
– परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला ने नागरिकों से अपील की है कि वे कचरा केवल इन गाड़ियों में ही डालें।
– इससे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :
– नगर परिषद परिसर में आयोजित सादे समारोह में पार्षद, मीरा पाटीदार, जगदीश पाटीदार, राधाबाई काग, पुष्पा राठौड़, आशा कसेरा, मंगलेश कसेरा, कृष्णा चंदेल,, पार्षद प्रतिनिधि बद्रीलाल काग, किशोर कसेरा और विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका अधिकारी ने भी आग्रह किया
इस मौके पर सीएमओ मनोज शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शर्मा ने नगर की जनता सेआग्रह किया की नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दे।
इस पहल से सैलाना नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी और नागरिकों को भी अपने नगर को साफ रखने में सहयोग करने का अवसर मिलेगा।

Author: MP Headlines



