सैलाना में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (सर्व समाज) सैलाना द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  की  जयंती मनाई गई ।

सैलाना के  जूनावास मांगलिक भवन में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में अध्यक्षता सैलाना स्टेट के महाराजा विक्रम सिंह ने की मुख्य अतिथि क्षत्रिय वैभव पत्रिका के संपादक नारायण सिंह चिकलाना, दहेज विरोधी संगठन के वीरेंद्र सिंह सिसोदिया रहे । सैलाना राजा साब अमर सिंह राठौर,युवराज दिव्याराज सिंह मंचासिन रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह चिकलाना ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (सर्व समाज) द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती पर वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, राजकुमार सिंह (आंबा) पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह राठौर, व्यापारी संघ के इंद्रेश चंडालिया, प्रशांत दवे, सर्व समाज जन सेवक संगठन सैलाना के सुनिल सिंह परिहार ने अपने विचार व्यक्त किए।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (सर्व समाज) द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के अवसर पर शेर सिंह राठौर लखन सिंह, गुलशन सिंह चौहान ,कुलदीप सिंह गोयल, राकेश मुनिया, सर्व समाज जन सेवक संगठन के कृष्णवल्लभ जोशी, योगेश तंवर, आनंद बैरागी, प्रीतेश जैन, तेजपाल कसेरा, अखिलेश पांचाल, कपिल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह राठौर ने किया तथा आभार करणी सेना सर्व समाज सैलाना तहसील अध्यक्ष लखन सिंह ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp