सैलाना। नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला “लक्की” की अध्यक्षता में हुई साधारण सम्मेलन की बैठक में महात्मा गांधी मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। यह रोक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान बस, ट्रक, डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप और अन्य बड़े वाहन बस स्टैंड से राजवाड़ा चौक तक नहीं चल सकेंगे।
शुक्ला ने बताया कि यह मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है। यहां रोजाना सैकड़ों ग्रामीण अपने वाहनों से आते-जाते हैं। भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इससे नागरिकों और व्यापारियों को परेशानी होती है। कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। अब भारी वाहनों पर रोक से जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
सम्मेलन में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। पूर्व में की गई दुकान नीलामी की दर को स्वीकृति दी गई। बची हुई दुकानों की पुनः नीलामी प्रक्रिया पर सहमति बनी। नामांतरण प्रकरण, पेंशन प्रकरण, पशु हाट बाजार की नीलामी, वार्ड क्रमांक 06 में बायपास की टंकी के पास भूमि आवंटन, दुकान नामांतरण और आउटसोर्सिंग प्रक्रिया से श्रमिक रखने की स्वीकृति भी दी गई।
इस अवसर पर पार्षद मीरा पाटीदार, कुलदीप कुमावत, जगदीश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, राधाबाई काग, चंद्रा पारगी, पुष्पा राठौड़, आशा कसेरा, विशाल धबाई, मंगलेश कसेरा, विधायक प्रतिनिधि राकेश गहलोत शिवा, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, पुलिस थाने से एसआई शिव यादव, लोक निर्माण विभाग से उपयंत्री कुलदीप सिंह और निकाय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: MP Headlines



