रतलाम/ जिले में एक पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया है यहां पर रतलाम तहसील के ग्राम रोजड़का में जमीन बटांकन के नक्शे को लेकर पटवारी यशवर्धन शर्मा ने फरियादी से पच्चीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसको लेकर फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसको लेकर मंगलवार की दोपहर टीम ने दबिश देकर आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी को ट्रैप किया।
जानकारी के अनुसार रतलाम ग्रामीण तहसील के ग्राम सेवरिया निवासी जितेंद्र सिंह पिता कमलसिंह ने बताया कि गांव रोज़डका में जमीन बतांकन नक्शे के लिए पटवारी यशवर्धन शर्मा को आवेदन किया था । जिसको लेकर पटवारी ने पच्चीस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी और नहीं देने पर नक्शा नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद पटवारी और उनके बीच सहमति बनी और 10 हजार रुपए पर बात बनी। जिसको लेकर फरियादी ने लोकायुक्त उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही फरियादी ने पटवारी को 2 हजार रूपये पहले ही दे दिए थे बाकी की 8 हजार की राशि मंगलवार को देना तय हुआ। इसकी सूचना लोकायुक्त को दी गई और लोकायुक्त ने टीम बनाकर मंगलवार की दोपहर में पटवारी को पुरानी तहसील में रिश्वत की राशि लेते ट्रैप कर लिया और उसे गिरफ़्तार कर लिया।
लोकायुक्त कार्यवाही में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक सेजवार, आरक्षक, अनिल अटोलिया, इसरार खान, उमेश आरक्षक जाटव आदि सदस्य उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



