MP Headlines

सहायक सचिव 8000 रू रिश्वत लेते हुए पकड़ाया

  • जावरा तहसील ग्राम पंचायत आख्यावेनी का सहायक सचिव

रतलाम। जिले में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ग्राम  आख्यावेनी तहसील जावरा  जिला रतलाम निवासीआवेदक रमेश डाबी ने दिनांक 4/06/25 को पुलिस अधीक्षक  लोकायुक्त उज्जैन  अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि सहायक सचिव अमरु वरतिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त बैंक खाते मे डलवाने  के लिए लिए 10000 की रिश्वत मांगी जा रही है। 

शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा DSP राजेश पाठक  के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक सहायक सचिव अमरु वरतिया आज ग्रामपंचायत आख्यावेनी   तहसील जावरा जिला रतलाम को ग्रामपंचायत कार्यालय ग्रामपंचायत आख्यावेनी मै 8000 रु की रिश्वत लेते हुये ट्रैप किया गाया है

ट्रैप टीम
डीएसपी राजेश पाठक ,  निरीक्षक दीपक शेजवार , प्र.आरक्षक कन्हैयालाल धनगर, आरक्षक श्याम शर्मा, उमेश कुमार, स्टेनो रमेश डाबर एवं टीम

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp