डीएसटी इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की पहली छात्रा
सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना की छात्रा प्रिया कुमावत पुत्री श्री सुरेश कुमावत , बीएससी प्रथम वर्ष, निवासी सैलाना कुमावतपुरा को डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की इंस्पायर स्कॉलरशिप के तहत ₹80,000 रूपए की धनराशि स्नातक के दौरान प्रतिवर्ष प्राप्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस सी जैन ने बधाई दी है तथा इस स्कॉलरशिप हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए डॉ. आर. पी. पाटीदार, डॉ. सौरव ई. लाल , प्रो. अनुभा कानड़े एवं डॉ. रविकांत को विशेष रुप से धन्यवाद दिया ।
प्रिया को उक्त स्कॉलरशिप प्राप्त होने पर पूरा महाविद्यालय एवं विद्यार्थी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है । इस अवसर पर डॉ. डी एस मंडलोई तथा लक्ष्मण सिंह भंवर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कु. प्रिया महाविद्यालय की प्रथम छात्रा हैं , जिन्हें यह स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है।

Author: MP Headlines



