कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के लिए चूरू लोकसभा सांसद राहुल कासवान 13 जून को सुबह 11 बजे सैलाना विधानसभा की ओशिन परिसर में आगमन
सैलाना। सैलाना विधानसभा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत गुड्डू ने एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि रतलाम जिले में चूरू लोकसभा सांसद राहुल कासवान 11 जून को रतलाम पधार रहे हैं, जहां वे पांच दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला समन्वय समिति की बैठक के साथ पांचों विधानसभा क्षेत्र में बैठक लेंगे और वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम का विवरण
– 11 जून को सायं 7 बजे रतलाम आगमन
– 12 जून को 11 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से भेंट
– 12 जून को 12 बजे रतलाम जिले के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ होटल जलसारा में बैठक
– 12 जून को सायं 5 बजे जावरा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ कर्नावट परिसर में बैठक
– 13 जून को सुबह 11 बजे सैलाना विधानसभा की ओशिन परिसर में बैठक
– 13 जून को सायं 5 बजे आलोट विधानसभा की अनाया गार्डन में बैठक
– 14 जून को सुबह 11 बजे रतलाम ग्रामीण की पोरवाड़ों की धर्मशाला, त्रिपोलिया गेट में बैठक
– 14 जून को सायं 5 बजे रतलाम शहर विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ सज्जन प्रभा, अजंता टॉकीज रोड में बैठक
पर्यवेक्षक का आगमन
पीसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक सतनारायण पटेल और चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी भी इस अवधि में रतलाम आएंगे।
प्रवास का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना और जिला अध्यक्ष और रतलाम शहर अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करना है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सांसद राहुल कासवान और पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाएंगे।

Author: MP Headlines



