लुटेरी दुल्हन गुमशुदा: मध्य प्रदेश के सरवन में प्रीतेश की पत्नी सुमन मैरिज के एक माह बाद ₹30,000 नगद, मंगलसूत्र और पायजब लेकर फरार

सैलाना/सरवन: मध्य प्रदेश के सरवन गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां  मैरिज के मात्र एक महीने बाद पत्नी सुमन अपने पति प्रीतेश को छोड़कर ₹30,000 नगद, मंगलसूत्र और पायजब लेकर फरार हो गई।

प्रीतेश, पिता लक्ष्मी नारायण रेगा, निवासी सरवन, ने अपनी पत्नी सुमन, पिता बलवंत, निवासी शिवपुर, मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश, की गुमशुदगी की रिपोर्ट सरवन थाने में दर्ज कराई है। प्रीतेश ने बताया कि उन्होंने 1 मई 2025 को सुमन के साथ लव मैरिज की थी। घटना की रात, 6 जून 2025 को परिवार ने साथ में भोजन किया, लेकिन सुमन ने उपवास का हवाला देकर खाना नहीं खाया। रात करीब 12 बजे प्रीतेश ने सुमन को पानी पिलाया, जिसके बाद सभी सो गए। सुबह 6 बजे जब प्रीतेश उठे, तो सुमन घर पर नहीं थी। परिवार ने जावरा, रतलाम, शिवगढ़, और सैलाना में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, प्रीतेश की शादी नांदवेल के नंदू भाई नामक एक एजेंट के माध्यम से मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के बलवंत की बेटी सुमन से तय हुई थी। इस शादी के लिए एजेंट को करीब 3 लाख रुपये दिए गए थे। प्रीतेश का आरोप है कि सुमन ने न केवल उनके विश्वास को तोड़ा, बल्कि नकदी और गहनों के साथ फरार हो गई। सरवन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़ा मामला है, क्योंकि हाल के दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फर्जी शादियों के जरिए लोगों से ठगी की गई।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp