सैलाना। कालिका माता रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी के परमानंदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक, हवन, पूजन के पश्चात महाआरती, छप्पन भोग और महाप्रसादी का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया। मंदिर समिति द्वारा की गई सुंदर साज-सज्जा और भक्तिमय वातावरण ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। महाआरती के दौरान मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
अंत में सभी उपस्थित भक्तों को छप्पन भोग से सुसज्जित महाप्रसादी वितरित की गई। आयोजन को सफल बनाने में कॉलोनी के समस्त श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Author: MP Headlines



