रतलाम। जिला कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी सी केरवार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज दिनांक को 13.06.2025 को वृत्त सैलाना प्रभारी अधिकारी चेतन वैद द्वारा हमराह आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता के ग्राम हेवडादामाकला बाजना में अनिल पिता रायचंद खराड़ी के मकान से अवैध रूप से संग्रहित 16 पेटी (कुल 384 नग) विदेशी मदिरा पावर 10000 बियर केन एवं 2 पेटी देशी मदिरा प्लेन (कुल 100 पाव) इस प्रकार *कुल 210.0 लीटर* अवैध देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की *धारा 34 (2)* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार कुल जब्त मदिरा कीमत *53500/-* रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक रामचरण पंवार, नगर सैनिक शंकर भूरिया एवं नरेंद्र भाटी का सराहनीय योगदान रहा।

Author: MP Headlines



