सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने जनजातीय छात्रों के हित में उठाई महत्वपूर्ण मांग

शा. बालक उत्कृष्ट उ. मा. वि. सैलाना को पूर्ववत जीवित रखने हेतु जनजातीय कार्य विभाग को भेजा पत्र

सैलाना (रतलाम)। सैलाना क्षेत्र के विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने एक बार फिर जनजातीय विद्यार्थियों के हित में बड़ी पहल करते हुए मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग को पत्र लिखकर शा. बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना को पूर्ववत स्वरूप में संचालित करने की मांग की है।

विधायक डोडियार द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सैलाना जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है, जहां शासन द्वारा संचालित सभी हाई सेकेंडरी स्कूलों को विशिष्ट संस्थाओं में परिवर्तित कर दिया गया है। परिणामस्वरूप अब विद्यालय में सीटों की संख्या सीमित हो गई है, जिससे बड़ी संख्या में गरीब व आदिवासी छात्र प्रवेश से वंचित हो जाते हैं।

विधायक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि सैलाना क्षेत्र के आसपास के 50 से अधिक गाँवों के छात्र उक्त विद्यालय में अध्ययन हेतु आते हैं, परंतु वर्तमान व्यवस्था में सीटें भर जाने के कारण कई छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके पालक उन्हें अन्य स्थानों पर पढ़ाई के लिए भेज पाने में असमर्थ हैं।

इस समस्या को देखते हुए विधायक डोडियार ने मांग की है कि शा. बालक उत्कृष्ट उ. मा. वि. सैलाना को पूर्व की भांति एक स्वतंत्र संस्था के रूप में पुनः जीवित किया जाए ताकि अधिकतम जनजातीय छात्र इसमें प्रवेश लेकर नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकें।

उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया कि यह मांग संपूर्ण सैलाना क्षेत्र की जनता द्वारा प्रस्तुत की गई है, जिसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp