सैलाना। सैलाना नगर के शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उमावि सैलाना में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। नीम, आम , शीशम , सहजना, पीपल, आंवला इत्यादि के 40 पौधे रोपे गए। प्रत्येक पौधे की जवाबदारी संस्था के एक-एक विद्यार्थी मिताली, पर्ल, शिवानी, कबीर, रिद्धि, सिद्धि , आयुष, आर्या, राखी सुनीता इत्यादि ने ली। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री दिनेश आसरा, प्राचार्य वीरेंद्र मिण्डा, श्रीमती शैलजा दवे, डॉ राजेश सोनी, मानसिंह डामोर, रीता गुप्ता, अंशुल राय, शरद शिकारी, दिलीप जैन इत्यादि उपस्थित रहे। पौधा रोपण में संस्था के कर्मचारी रामसिंह, राधेश्याम, कुलदीप इत्यादि का भी सहयोग रहा। संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी भूपेश श्रीवास व सह प्रभारी नेहा लोहार रही।

Author: MP Headlines



