रतलाम। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरिया गांव में दो पक्षों में मोटर साइकिल घर के सामने खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में फरियादी शंभूसिंह गरवाल के साथ आरोपियों सुरेश गुर्जर, समरथ गुर्जर और मनोहर गुर्जर द्वारा मोटर साइकिल का रास्ता रोककर मारपीट की गई।
प्रकरण की जानकारी
शिवगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 126(2), 3(5)BNS एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर रवाना किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
शिवगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और जल्द ही उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करेगी।
शिवगढ़ क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Author: MP Headlines



