सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत जो 12 से 26 जून तक मनाया जा रहा है, नशा मुक्ति की शपथ ली गई।
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय परिवार को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जन अभियान परिषद के खंड समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नशा मुक्ति संबंधी एक व्याख्यान का आयोजन भी किया गया, इसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार, डॉ बालकृष्ण चौहान, समस्त अतिथि विद्वान कार्यालयीन स्टाफ, पूर्व विद्यार्थी कैलाश माल एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



