रतलाम। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा गुलाब चक्कर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को गीत गजल कार्यक्रम आयोजित किया गया। गीत गजल कार्यक्रम में जोशी ब्रदर्स के हेमंत जोशी, मनोज जोशी ने अपनी गजलों से उपस्थित श्रोताओं को आनंदित कर दिया। प्रारम्भ में निलेश जोशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

हेमंत जोशी झूठी ही तसल्ली दो कुछ दिल तो बहल जाए, व कौन आया है यहा कोई न आया होगा, मनोज जोशी द्वारा दिल ढूंढता है फिर वही व किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है। साथ ही जोशी ब्रदर्स की जोड़ी द्वारा गजले प्रस्तुत की गई। सतीश देरा द्वारा वायलीन पर तुम मुझे यूं भुला न पओगे गीत की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गुलाब चक्कर में सुर ताल और लय का बेहतरीन ताल मेल देखने को मिला। इसमें कीबोर्ड पर दिपेन्द्र सिंह राठौर एवं निलेश जोशी, तबले पर नीतिन सिंह रावत एवं प्रकाशन पेड पर समीर ने अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, शहरी विकास प्राधिकरण के श्री अरूण पाठक, पत्रकार रमेश सोनी, सहित बडी संख्या में संगीत प्रेमी, गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में जिला प्रशासन की ओर से सभी कलाकारों को प्रतिक चिन्ह प्रदान किए गए।

Author: MP Headlines



