MP Headlines

सना शाह का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राज्य स्तर पर चयन

सैलाना। स्थानीय पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सना शाह का भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्राचार्या सुनीता छजलानी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित एक विशिष्ट कार्यक्रम है।इसका मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था(कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक)में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान की तरफ आकर्षित करना है।

विज्ञान और तकनीकी पर आधारित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विद्यार्थियों में नवप्रवर्तन एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देती है।यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक अनूठी पहल है।यह योजना विद्यालयों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करती है। मार्गदर्शक शिक्षक दीपक राठौड़ ने बताया कि छात्रा सना शाह के द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में 25 एवं26 जून को दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रॉजेक्ट प्रतियोगिता छात्रा ने सहभागिता की।जिसमें छात्रा का राज्य स्तर पर चयन हुआ। छात्रा के चयन पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं छात्रा को शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp