सैलाना। सैलाना नगर के पीएम श्री शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की दो छात्राएं, गुडरखेड़ा निवासी सोनिया पवन प्रजापत और बोदिना निवासी राजकुमारी बागदीराम गरवडा ने 17 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित अमरकंटक(नेशनल ) ट्रैकिंग कैंप में भाग लिया।
कैंप का आयोजन मध्यप्रदेश 21 बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत और सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के निर्देशानुसार कैंप में भाग लेने के लिए 16 जून को रतलाम से रवाना हुई। वहां से इंदौर से ट्रेन में पेंड्रा रोड होकर बस द्वारा अमरकंटक पहुंची।
कैंप के दौरान गतिविधियां कैंप में ट्रेकिंग के साथ-साथ कैडेट्स ने गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दार्शनिक स्थलों का भ्रमण किया। जैन मंदिर सोनमुड़ा, नर्मदा उद्गम स्थल और अन्य मंदिरों का भ्रमण किया। 3 किलोमीटर मैराथन में भी भाग लिया। राजकुमारी गरवाडा ने रस्साकसी की टीम में भाग लेकर मेडल भी जीता।
स्वागत और बधाई दोनों छात्राएं 25 जून को वापस सैलाना पहुंची। सफलतापूर्वक कैंप से वापस आने पर दोनों छात्रों को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी और एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता एवं पूरे विद्यालय परिवार द्वारा शानदार स्वागत किया गया और बधाई दी गई।
सहायक आयुक्त की प्रतिक्रिया
जनजाति कार्य विभाग के विद्यालय की छात्राओं की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने छात्राओं की इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।
छात्राओं का अनुभव
छात्राओं ने कहा कि एनसीसी के कारण उन्हें इतना बड़ा अवसर मिला। कैंप उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा और बहुत कुछ सीखने को मिला। यह एक अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने विद्यालय और एनसीसी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Author: MP Headlines



