MP Headlines

केदारेश्वर महादेव झरना बाबा भोलेनाथ के रुद्र रूप में फिर प्रकट

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। झमाझम बारिश के चलते सैलाना नगर के 4 किलोमीटर दूर दोनों प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव झरना एक बार फिर अपने पूरे रौद्र रूप में दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह झरना मानो स्वयं बाबा भोलेनाथ के रुद्र रूप में प्रकट हुआ हो।

यह इस मानसून की दूसरी बार है जब केदारेश्वर झरने ने ऐसा विशाल और तेज बहाव लिया है। आसपास के ग्रामीण और श्रद्धालु भारी संख्या में अडवानिया पहुंच रहे हैं और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।

सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने वर्षा को देखते हुए जनहित मे सूचना जारी की

इन तीन दिनों में अतिवर्षा की चेतावनी जारी हुई है। ऐसे में
– आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
– नदी, तालाबों और झरनों से दूर रहें।
– यदि रपटों और सड़कों पर ज्यादा पानी हो तो उसे पार न करें।
– बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर से भी उचित दूरी बनाए रखें।
– साफ स्वच्छ और संभव हो सके तो उबला पानी पिएं।

– सजग रहें, सतर्क रहें और सावधानी बनाए रखें।
– वर्षा से किसी मकान मे कोई रहवासी जल जमाव से फस गये तो तुरंत संपर्क कर अवगत करवाये


प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने की अपील की गई है और सुरक्षात्मक व्यवस्था भी की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है।

झरने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

सैलाना नगर से केदारेश्वर जाने वाले यात्री भटक रहे हैं। सैलाना में बाहर से आ रहे केदारेश्वर के यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है। बस स्टैंड पर बैरिकेड देखकर सदर बाजार न निकलते हुए वह गलियों में भटक रहे हैं। उनको रूट पता नहीं कृपा करके सैलाना बस स्टैंड से चिन्हित कर दिया जाए। केदार ईश्वर के लिए तो वह परेशान नहीं होंगे। गलियों में आ रहे हैं छोटी गलियों में जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है और उनकी फोर व्हीलर वाहन भी नहीं निकल पा रही है रिवर्स भी नहीं हो पाती है ।
नगर के मुख्य मार्ग के लिए जो बैरिकेट्स लगाए गए हैं, उससे मुख्य बाजार में भी कोई परिवर्तन नहीं आया है। जब चाहो तब आवागमन बाधित हो रहा है। मुख्य कारण टू व्हीलर वाहनों का जमावड़ा रोड के दोनों बीच सड़क तक भी बना रहता है।
नगर के मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों किनारे व्हाइट पट्टी अगर लग सकती है तब कुछ राहत मिल सकती है ट्रैफिक के लिए।
कुछ महीनों पूर्व सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन द्वारा शांति समिति की बैठक में रोड के दोनों और व्हाइट पट्टी लगाने का आदेश दिया था किंतु उच्च अधिकारी का भी पालन आज तक नहीं हो पा रहा है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp