MP Headlines

लोक सेवा केंद्र सैलाना की लीडर हेमलता जयसवाल पर 2500 रु अर्थदंड अधिरोपित

रतलाम / अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना जिला मंडल द्वारा तहसील सैलाना में स्थित लोक सेवा केन्द्र का जुलाई में औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय रजिस्ट्रार (लोक सेवा प्रबंधन विभाग) , जिला पंचायत द्वारा नियुक्त लोक सेवा केंद्र सैलाना को कारण बताते हुए अधिसूचना जारी कर प्रति उत्तर प्राप्त हुई। लोक सेवा केंद्र सैलाना में विभिन्न प्रकार के अभ्यर्थियों के होने की पुष्टि उत्तरदाताओं द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

लोक सेवा केंद्र सैलाना में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षुओं की मान्यता है और आरसीपीई में निहित सदस्यों के अधीन लोक सेवा केंद्र का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आश्रम समिति के अध्यक्ष श्रीमती हेमलता शिष्या के नेतृत्व में नहीं हो रहा है। राशी 2500 के अंतर्गत सम्मिलित रूप से रू का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। श्रीमती हेमलता की भूमिका पर उक्त अधिकारोपित राशि शास्ति मद में सागर सुपरमार्केट , सागर की एक प्रति 7 दिन के भीतर कार्यालय में मशीनरी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp