वर्षा काल मे पेट्रोल-डीजल स्टाक टैंक के अंदर पानी नहीं जाने दें
सैलाना।रतलाम जिले के सैलाना नगर में एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार कैलाश कन्नौज और खाद्य अधिकारी आकाश गौड ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंपों पर उत्पाद की गुणवत्ता और साफ-सफाई की जांच की।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
एसडीएम मनीष जैन ने पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे पेट्रोल पंप पर विशेष साफ-सफाई का ख्याल रखें और वर्षा काल में पेट्रोल-डीजल स्टाक टैंक के अंदर पानी नहीं जाने दें। उन्होंने यह भी कहा कि डीप चार्ट के अनुसार स्ट्रोक होना चाहिए और हाइड्रो मीटर रीडिंग तापमान सहित लेना चाहिए।
पेट्रोल पंपों पर आवश्यक सुविधाएं
एसडीएम मनीष जैन ने कहा कि पेट्रोल पंप पर महिला और पुरुष के लिए प्रथक-प्रथक शौचालय की व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल होना चाहिए। विक्रय पश्चात स्टॉक जो शेष है और जो वितरण किया, उसमें अंतर नहीं आना चाहिए।
आगे की कार्रवाई
एसडीएम मनीष जैन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के अन्य पेट्रोल पंपों की भी समय-समय पर जांच की जाएगी। यदि कोई खामी पाई जाती है, तो उसके ऊपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। ज्यादा शिकायत मिलने पर पेट्रोल पंप को सील भी कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के परिणाम
जांच किए गए सभी पेट्रोल पंपों पर स्थिति सामान्य पाई गई। एसडीएम मनीष जैन ने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकें।
सैलाना एसडीएम द्वारा पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने में मदद करेगा। इससे पेट्रोल पंप संचालकों को भी अपनी सेवाओं में सुधार करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।

Author: MP Headlines



