सैलाना। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत संचालित बायपास मार्ग स्थित सीएम राइज स्कूल के सैलाना के विद्यार्थियों को बस सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित अभिभावकों ने शुक्रवार दोपहर एसडीएम मनीष जैन और संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रस्तुत कर सैलाना के विद्यार्थियों के लिए भी बस सुविधा प्रदान करने की मांग की।
बरसात में बहुत दिक्कत
ज्ञापन में कहा गया कि वैसे तो ये स्कूल सैलाना से काफी दूर पड़ता ही हैं। पर इन दिनों बरसात में अभिभावकों को बच्चो को स्कूल लाने ले जाने में काफी दिक्कत हो रही हैं। दुपहिया वाहनों से अभिभावक लाना ले जाना कर रहे हैं। बायपास पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बच्चो और अभिभावकों के लिए काफी कष्टदायक होती हैं। उधर ग्रामीण अंचल के लिए इस संस्था में बस सुविधा हैं। पर सैलाना के बच्चों के लिए ये सुविधा न होना त्रासदायक हैं। उधर संस्था में उचित सुविधा का अभाव भी अखरने वाला हैं। स्कूल परिसर में प्रवेश करते ही बरसाती कीचड़ से रूबरू होना पड़ता हैं। ये समस्या भी दूर करने की मांग ज्ञापन में अभिभावकों ने की। इस दौरान समस्त अभिभावकगण उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



