MP Headlines

सैलाना में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी के विरूद्ध  झुठी एफआईआर को निरस्त करने व आदिवासीयों के घरों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारीयों पर कार्यवाही की मांग की।

सैलाना। आज गुरुवार को सैलाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर SDM मनीष जेन व तहसीलदार कैलाश कन्नौज को ज्ञापन सोपा। यह ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  के विरुद्ध झूठी FIR करने और ग्राम खिवनी में आदिवासियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने के विरुद्ध दिया गया।

ज्ञापन के मुख्य बिंदु
ज्ञापन का वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत ने करते हुए व कांग्रेसजनों ने मांग की, है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के विरुद्ध  पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतु पटवारी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओ के अन्तर्गत झुठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर कमांक 0233 दिनांक 27.06.2025 दर्ज की गई है। जिसमें उल्लेखनिय है कि दिनांक 25.06.2025 को प्रदेश अध्यक्ष  पटवारी के ओरछा दौरा कार्यक्रम के दौरान गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी निवासी ग्राम मुडरा थाना मुंगावली जिला अशोकनगर से भेंट की गई लोधी भाईयों द्वारा बताया गया कि ग्राम मुडरा के सरपंच पुत्र विकास एवं साथियों द्वारा लोधी भाईयों के साथ मारपीट की गई है। उनकी मोटर साईकिल छिन ली गई है एवं मानव मल खिलाया गया। उक्त वार्तालाप का विडियों माननीय प्रदेश अध्यक्ष पटवारी  ने सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया गया। जिससे उक्त विडियों वायरल हो गया जिससे भाजपा सरकार की बदनामी को रोकने व आरोपियों को बचाने हेतु जिला अशोकनगर के कलेक्टर द्वारा उक्त लोधी भाईयों पर जबरन डराया धमकाया जाकर दबाव बनाया जाकर शपथ पत्र लिया की उक्त आरोप गलत है उक्त प्रकार षडयंत्र पूर्वक उक्त लोधी भाईयों से शपथ पत्र लेकर दिनांक 27.06.2025 को पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में झूठी शिकायत दर्ज की गई है।

ग्राम खिवनी में वन विभाग द्वारा बरसो से काबिज आदिवासीयों के घरों में बिना किसी सूचना के बुलडोजर चला दिया गया जिसमें उक्त आदिवासीयों के रोजमर्रा के उपयोग हेतु आटा, दाल, चावल आदि सामग्री भी नही निकालने दिए जिससें उन गरीब आदिवासीयों के खाने एवं रहने के लाले पड़ गए। उक्त घरो पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारीयों अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।

अतएवं माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय से आग्रह है कि उपरोक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री जितु पटवारी पर षडयंत्र पूर्वक की गई एफआईआर को निरस्त की जावे एवं वन विभाग के अधिकारीयों के उपर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाये जाने हेतु निर्देशित करे। सैलाना क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत एवं कांग्रेस जनों द्वारा आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है।

ज्ञापन के पूर्व सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक के निवास स्थान पुरानी नगर पालिका भवन सैलाना पर एकत्र होकर अपने-अपने वाहनों से नारे लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यहा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता और कांग्रेस से जुड़े लोग उपस्थित थे पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी की यह पहल न्याय और समानता के लिए लड़ने के संकल्प को दर्शाती रहेगी।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गहलोत,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम पाटीदार, राजेश पाटीदार हनी गहलोत शंकर डिंडोर कारूलाल निनामा ,वागजी,केसर सिंह,प्रथाजी,मेघजी भाई, सूरज डिंडोर,मंगीलाल, जगदीश धभाई, हेमंत कुमावत रंजिभाई कांतिलाल काग गदीश पाटीदार करिया दिलीप कुमावत, बद्रीलाल काग अशोक कराणा,रामजी चंदेल, समर्थ टाक, निरभय सिंह लबाना, किशोर पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, प्रेम पाटीदार, अंबाराम पाटीदार, सुनील चंडालिया दिनेश सोनी, कारूलाल सीतापुरा, महेंद्र शुक्ला,खन्ना पाटीदार, गिरधारी लाल काग,इरफ़ान पठान,बबलु बोराणा, अखिल राठौड़, आशीष पाठक देवेंद्र सोलंकी मनीष परमार महेश सांवरिया सहित क्षेत्र के अनेकों अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp