सैलाना। सरवन कस्बे में मोहर्रम पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समाज द्वारा पारंपरिक रूप से ताजिया निकालकर हुसैन की याद में मातम किया गया, वहीं वाल्मीकि समाज द्वारा भी हर साल की तरह इस वर्ष भी भाई ताजिया निकाला गया।
इस अवसर पर सरवन मुस्लिम समाज कमेटी के सदर रिजवान खान एवं मोहर्रम कमेटी के सदर फिरोज खान के नेतृत्व में आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

कमेटी मेंबर: आबिद खान, अफसार, हाजू भाई, कादिर भाई, गुड्डू भाई, मोहम्मद भाई, फारूक भाई, राजू भाई, नजीर भाई, लालू भाई की सक्रिय भूमिका रही।
हिंदू वाल्मीकि समाज की ओर से भाई ताजिया का निर्माण जगदीश झंझोट, आनंद झंझोट, योगेश, विनोद, किशन, रंजीत सहित समस्त समाज ने मिलकर किया। इस आयोजन ने धार्मिक एकता की सुंदर तस्वीर पेश की।
पुलिस प्रशासन की ओर से सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सिंह सेमलिया व उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए पूरे जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। उनकी सतर्कता व सहयोग के लिए समाजजनों ने आभार व्यक्त किया।
सरवन में मोहर्रम पर्व पर सभी समुदायों ने मिलकर शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया, जो पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है।

Author: MP Headlines



