रतलाम। सैलाना नगर के वार्ड 12 में 20 साल बाद नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला की पहल पर यह काम निकाय निधि से कराया जा रहा है। निर्माण पर पांच लाख रुपये खर्च होंगे। शुक्ला ने बताया कि वार्ड 12 की पार्षद आशा कसेरा और रहवासियों की लंबे समय से मांग थी। इसी के चलते निकाय निधि से काम शुरू किया गया है। जल्द ही निर्माण पूरा होगा।
वार्ड के नागरिक शब्बीर भाई बोहरा और संजय ग्वाले ने बताया कि पुरानी नाली पूरी तरह से टूट चुकी थी। गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। इसको लेकर पार्षद कसेरा और अध्यक्ष शुक्ला से शिकायत की गई थी। दोनों जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई और काम शुरू कराया। अब वार्ड के लोगों को राहत मिलेगी।
वार्ड 12 की भाजपा पार्षद आशा कसेरा ने बताया क़ी नाली को लेकर वार्ड के नागरिकों की शिकायत मिल रही थी जिस नप अध्यक्ष को अवगत करवाया था जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाया।इस निर्माण के बाद पार्षद व रहवासियों ने शुक्ला की प्रशंसा की।
अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि बारिश के बाद ऐसी ही अन्य क्षतिग्रस्त नालियों को भी चिन्हित कर निर्माण कराया जाएगा।

Author: MP Headlines



