MP Headlines

सीएमएचओ ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों के कार्य की समीक्षा की

रतलाम 7 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे की उपस्थिति में शहरी स्वास्थ्य केंद्र संजीवनी क्लीनिक एवं मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक पर पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा सीएमएचओ कार्यालय पर की गई।

समीक्षा के दौरान सीएमएचओ ने चिकित्सकों को सार्थक ऐप से उपस्थित लगाने, पूरे समय अस्पताल में उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ का समय पर मानदेय अथवा पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर और आउटसोर्स स्टाफ की उपस्थिति एवं किए जा रहे कार्यों की नामवार समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार फर्नीचर एवं आवश्यक दवाइयां आदि की तत्काल प्रतिपूर्ति की जाए। चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिए जाने वाले इंसेंटिव के बारे में बताया तथा ऑनलाइन प्रविष्टि कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि निर्धारित समय पर सभी प्रकार के इंसेंटिव का भुगतान किया जा सके। अस्पतालो में बिजली की व्यवस्था सुचारू करने के लिए कहा। बैठक के दौरान शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ गौरव बोरीवाल और अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के संबंध में जिला चिकित्सालय रतलाम और रतलाम ग्रामीण विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक की गई।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने प्रत्येक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की और मामलों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp